An Unofficial website to Provide GOs and Acts-Rules-News of U.P. Govt.
शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर रोक हटी,- शासनादेश जारी
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर लगी रोक हटा ली है समस्त जिला मजिस्ट्रेट को आयुध नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुसार नए शस्त्र लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों की श्रंखला में एक ऐसा विभाग भी है जिसका शायद आपने नाम भी न सुना हो। इसका कारण यह है कि इस विभाग का जनपद स्तर पर कोई कार्यालय सामान्यतया नहीं मिलता है। परंतु इस विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्य अक्सर हमारे सामने देखने को मिलते हैं। जी हां... हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अंतर्गत संचालित कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम/योजनाएं ये हैं... अन्तर्धामिक विवाह दम्पत्ति प्रोत्साहन पुरस्कार अन्तर्जातीय विवाहित दम्पत्ति प्रोत्साहन पुरस्कार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय अखण्डता दिवस' के रूप में मनाना कौमी एकता सप्ताह मनाना आदि। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें http://nationalintegdep.up.nic.in
Comments
Post a Comment