उ0प्र0 मंत्रिपरिषद(कैबिनेट) के महत्वपूर्ण निर्णय दिनांक 10.10.2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज
दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को लोक भवन में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक
में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए–
Click Here to Download Full Cabinet Decision

  • मां ललिता देवी शक्तिपीठ अमावस्या मेला नैमिषारण्य  सीतापुर के प्रांतीयकरण का निर्णय
  • मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसी मेला, बलरामपुर के प्रांतीयकरण का निर्णय
  • मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मेला, मिर्जापुर के प्रांतीय करण का निर्णय
  • उत्तर प्रदेश के  शहरी स्थानीय निकायों में दोहरी लेखा प्रणाली लागू करने का निर्णय
  • स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग का वर्ष 2016-2017 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखे जाने का निर्णय
  • ‘द उत्तर प्रदेश रियल स्टेट ‘रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंट‘‘एग्रीमेंट फॉर सेल रूल्स‘ 2018 का प्रस्ताव अनुमोदित
  • उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल/ प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सेवा( द्वितीय संशोधन) नियमावली 2018 के प्रख्यापन का प्रस्ताव मंजूर
  • लखीमपुर खीरी में अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान को पट्टे पर निशुल्क भूमि उपलब्ध/ हस्तांतरित कराने के संबंध में
  • गाजियाबाद में जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में  उच्च विशिष्टियों के कार्य अनुमोदित
  • उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 में संशोधन हेतु उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर( संशोधन)  अध्यादेश 2018 का आलेख अनुमोदित
  • शीरा सत्र 2018- 19 के लिए  ​शीरा नीति निर्धारित
  • उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2018 में संशोधन का निर्णय
  • कुंभ मेला 2019 योजना अंतर्गत मेला क्षेत्र के सन्निकट चार स्थानों में श्रद्धालुओं/ साधु-संतों के ठहरने हेतु आवश्यक मूलभूत जन सुविधाओं के निर्माण की स्वीकृति
  • कुंभ मेला 2019 हेतु इलाहाबाद में पांटून सेतु, चेकर्ड प्लेट मार्गो एवं पाइल पुलियों आदि के निर्माण के संबंध में
  • केंद्र पोषित योजनाओं में विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजों पर अनुदान में वृद्धि के फलस्वरूप रबी 2018-19 में राज्य सरकार द्वारा देय विशेष अनुदान की नई व्यवस्था का प्रस्ताव मंजूर
  • ‘अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन‘ के अंतर्गत नगर निगम झांसी महानगर पुनर्गठन पेयजल योजना ‘फेस 2‘ के प्रस्ताव को मंजूरी
  • नगर निगम लखनऊ में प्लास्टिक वेस्ट से फ्यूल बनाए जाने हेतु पीपीपी मोड पर प्लांट की स्थापना हेतु अनुबंध अनुमोदित
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर 5% की विशेष छूट दिए जाने का निर्णय


Comments

Popular posts from this blog

क्या आप जानते हैं ?